#72hoorain के ट्रेलर का एक-एक फ्रेम कमाल है। ट्रेलर से जितना समझ आ रहा है, ये फिल्म, 72 हूरों के कॉन्सेप्ट के चक्कर में आत्मघाती हमलावर बनकर जान गंवा चुके दो आतंकवादियों की आफ्टरलाइफ को एक्सप्लोर करती है।
यह एक्प्लोरेशन वह कल्पना है जिसे जन्नत में मिलने वाली हूरों की कल्पना के सामने लाकर खड़ा कर दिया गया है।
दो कल्पनाओं का ये द्वंद्व देखना एक रोचक अनुभव होगा।
