2 سنوات - ترجم

अब तक तो आधार कार्ड की पहचान केवल आपके आईडी के तौर पर ही होती थी, लेकिन अब इस पर लोग शादी का कार्ड भी छपवाने लगे हैं. ट्विटर पर एक कपल की शादी का निमंत्रण कार्ड सामने आया है, जो अपने आप में ही बहुत यूनिक है.
इस यूनिक वेडिंग कार्ड को Godman Chikna नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. आप देख सकते हैं कि ये वेडिंग कार्ड बिलकुल आधार कार्ड की तरह लग रहा है. कार्ड का लुक से लेकर उसका फॉर्मेट तक आधार की तरह है.

image