धर्मशाला के मैक्लोडगंज में गहरी खाई में गिरी बस, तस्वीरों में देखें मच गई चीख-पुकार
Himachal Bus Accident: हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला के साथ लगते मैकलोडगंज के टिहरा लाइन आर्मी कैंट एरिया में मैकलोड़गंज से धर्मशाला जा रही निजी बस शाम के समय दुर्घटनाग्रस्त हो गई. सड़क के किनारे डंगे से गिरते हुए एक पलटा खा कर बस नीचे पहुंच गई. जिसके कारण बस में सवार 28 सवारियों में से 15 से 16 लोगों को चोटें आई हैं. इसमें दो से दो लोग अधिक गंभीर रूप से घायल भी बताए जा रहे हैं. जिनका इलाज मिलिट्री हॉस्पिटल कैंट मैकलोड़गंज और जोनल अस्पताल धर्मशाला में भी चल रहा है.
