सज्जनगढ़_पैलेस___उदयपुर
#उदयपुर शहर के पश्चिम में बांसदरा पहाड़ पर मेवाड़ नरेश #महाराणा__सज्जनसिंह ने इस किले का निर्माण 1874 से 1884 के बीच करवाया। इसे मानसून पैलेस के नाम से भी जाना जाता है। सज्जनगढ़ समुद्री तल से 3100 फीट ऊंचाई पर है। शहर में इससे ज्यादा ऊंचाई पर कोई भी इमारत नहीं है, जिसे खास तौर पर मानसून के बादलों को देखने के लिए बनाया था। यह 134 साल पुराना है।

image