भक्त :--- हमे कैसे पता चलेगा कि जातिवाद खत्म हो रहा है
अपुन बोला :--- जब तुम्हारे यहाँ किसी की शादी हो, और शादी में तुम्हारे फूफा और जीजा आयें और सब अलग- अलग जाति के हो और सब साथ मे मिलकर शादी के आनंद ले रहे हो और सबका सम्मान हो रहा हो तो समझ जाना कि जातिवाद खत्म हो रहा है 😊
