2 años - Traducciones

हम शरद पवार के साथ हैं...', एनसीपी में टूट के बीच भरवाया जा रहा 'वफादारी' का शपथ पत्र

एनसीपी में हुई बगावत के बाद एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने 5 जुलाई को नेताओं और पार्टी पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है. इस बैठक में शामिल नेताओं और पदाधिकारियों को अपने साथ वफादारी का एफिडेविट लेकर आना होगा.

नई दिल्ली,03 जुलाई । महाराष्ट्र में एनसीपी के बड़े नेता अजित पवार और उनके साथ आठ अन्य एनसीपी नेताओं के एकनाथ शिंदे में शामिल होने के बाद से राज्य की सियासत में भूचाल आ गया है. ऐसे में शरद गुट से जुड़े लोगों से वफादारी का शपथ पत्र भरने को कहा जा रहा है.

कहा जा रहा है कि पार्टी में हुई बगावत के बाद एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने 5 जुलाई को नेताओं और पार्टी पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है. इस बैठक में शामिल नेताओं और पदाधिकारियों को अपने साथ वफादारी का एफिडेविट लेकर आना होगा. साथ ही शरद पवार गुट के प्रति अपनी वफादारी दिखानी होगी.

इस एफिडेविट में कहा गया है कि मैं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का सदस्य हूं और जिले में एनसीपी का पद संभाल रहा हूं और तब से उपरोक्त पद पर हूं. मेरी एनसीपी के संविधान के प्रति पूर्ण आस्था एवं निष्ठा है. मेरी शरद चंद्रजी पवार के आदर्शों और सिद्धांतों के प्रति बिना शर्त निष्ठा है.मैं पूरे दिल से बिना शर्त अटूट रूप से शरद पवार के नेतृत्व का समर्थन करता हूं.

image