24 साल तक साथ रहने वाले अकाली दल और बीजेपी 2 साल भी एक दूसरे से जुदा नहीं रह पाए. ये हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि पंजाब में एक बार फिर अकाली दल और बीजेपी के बीच गठबंधन के पूरे आसार हैं. सूत्रों के मुताबिक, शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल और बीजेपी हाईकमान के बीच चर्चा हो चुकी है. जिसमें लोकसभा और विधानसभा सीटों के बंटवारे के फॉर्मूले पर भी सहमति बन चुकी है.