किसिंग कॉन्ट्रोवर्सी पर आकांक्षा पुरी ने जवाब दिया है और शो के मेकर्स पर निशाना साधा है. उन्होंने साफ कहा कि जो हुआ वो उसके लिए बिल्कुल सॉरी नहीं हैं.'अगर ये इतना ही गलत होता तो एप में इसके प्रमोशन वीडियो नहीं बनते.एप में उसके टीज़र नहीं कटते. ट्रेलर नहीं कटते, थम्बनेल बनाके एपिसोड में नहीं लगाए जाते. अगर वो टेलीकास्ट हुआ है उसके रील्स बनाकर एप पर, पेज पर डाले गए हैं, टेलीकास्ट किया गया है तो वो गलत कैसे हो गया.'

image