2 лет - перевести

‘स्वर्ग का सुंदर घर!” यह कहावत तो आपने कई बार सुनी होगी, लेकिन तमिलनाडु राज्य के कन्याकुमारी के मारुंधुवाज़ मलाई पर्वत की वादियों में स्थित मुथु नंदिनी पैलेस होमस्टे को देखकर आपको यह कहावत बिलकुल सार्थक लगेगी। यह खूबसूरत पुरानी पारंपरिक घरों की झलक दिखाता है। इस होमेस्ट को कन्याकुमारी के ही रहनेवाले राजचंदर पद्मनाबन ने अपनी दादी के; करीब सौ साल पुराने घर के मटेरियल्स को रीसायकल करके बनाया है।
रीयूज़्ड लकड़ी, पत्थर और मिट्टी के ईंटों की वजह से यह पूरी तरह सस्टेनेबल और ईको-फ्रेंडली है। जो इसे तेज़ गर्मी में भी ठंडा रखता है इसे एक या दो नहीं बल्कि तीन अलग अलग पारंपरिक आर्किटेक्चरल तकनीकों से बनाया गया है। तमिल, वेनाड और चेट्टीनाड वास्तुकला का एक बेहतरीन मिश्रण है।

image