2 anos - Traduzir

फेसबुक पर जम कर वायरल हुए इस पोस्ट से मेरा कोई संबंध नहीं है. न मैंने इसे लिखा है, न मैं इन लेखिका महोदया को जानती हूँ. ये लेखिका का व्यक्तिगत मत है, मेरा नहीं.

गौरतलब है कि एक मित्र द्वारा सिर्फ मित्रवत ठिठोली में लेखिका और मेरा नाम समान होने के कारण इसमें मुझे इसमें टैग किया गया था, जो किसी सामान्य बुद्धि वाले व्यक्ति को भी सरलता से समझ आ जाएगा. मैंने इसको लिया भी वैसे ही. लेखिका का फोटो भी लेख के साथ संलग्न है.
फिर भी फेसबुक पर प्रचंड मात्रा में उपस्थित खलिहर ट्रोलर समुदाय मुझे जबरन इसके लिये निशाना बना रहा है. नकारात्मक लोगों की नकारात्मक ऊर्जा से मुझे फर्क नहीं पड़ता.
परन्तु मेरे मित्र, प्रियजन और फॉलोवर्स अत्यंत प्रिय भी हैं और उनका मत मेरे लिये महत्वपूर्ण भी है.

यद्यपि, जो मुझसे परिचित हैं वो मेरे बौद्धिक स्तर से भी भली भांति परिचित हैं. मेरी रचनात्मकता, वैचारिकता और हास परिहास का एक स्टैण्डर्ड है. और ये मैं डाउन कभी नहीं करती..

पर स्पैम में प्राप्त संदेशों के बाद मुझे अपनी तरफ से स्पष्टीकरण अवश्यक लगा. इसलिए मैंने अपना पक्ष पटल पर स्पष्ट किया.

image