2 yıl - çevirmek

बॉलीवुड एक्ट्रेस और फिल्म निर्देशक दिव्या खोंसला कुमार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. एक्ट्रेस की मां का निधन हो गया है. इस बात की जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी है. दिव्या खोसला ने इंस्टाग्राम पर मां के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वो उनके साथ मस्ती करती नज़र आ रही हैं. किसी फोटो में दिव्या मां को गले लगाए दिख रही हैं तो किसी पिक्चर में उनकी मां उन्हें और उनके बेटे को दुलार करती नज़र आ रही हैं.दिव्या ने अपने पोस्ट में लिखा, 'मम्मा कुछ समय पहले मैंने अपनी मां को खो दिया. मेरे दिल में अब हमेशा के लिए एक खालीपन आ गया. मैं अपने साथ आपका आशीर्वाद, मॉरेल वेल्यू लेकर चलूंगी...मेरी सबसे खूबसूरत मां. आपसे पैदा होने पर बहुत गर्व है ,मैं आपसे बहुत प्यार करती हैं मां ओम शांति.'

image