2 лет - перевести

फिल्म आरआरआर का दूसरे पार्ट की कंफ्रमेशन हो गई है, जो फिलहाल पाइपलाइन में है. एसएस राजामौली के पिता विजयेंद्र प्रसाद ने इसकी जानकारी देते हुए यह खुलासा किया है कि राम चरण और जूनियर एनटीआर फिर से सीक्वल में मुख्य भूमिका में होंगे. हालांकि, इस दौरान उन्होंने एसएस राजामौली के बारे में करते हुए कहा कि निर्देशक शायद कोई और हो. सीधे तौर पर फ्रैंचाइज़ी के दूसरे पार्ट का निर्देशन राजामौली नहीं कर रहे हैं. फिल्म आरआरआर का दूसरे पार्ट की कंफ्रमेशन विजयेंद्र प्रसाद ने की है.

image