2 jr - Vertalen

खबर आजतक : सुपर स्टार शाहरुख ख़ान की अपकमिंग फिल्म 'जवान' के प्रीव्यू को काफी पसंद किया जा रहा है. इस पर ही बॉलीवुड के 'भाईजान' दबंग सलमान खान ने भी इसकी तारीफ में अपने इंस्टाग्राम पर 'जवान' का प्रीव्यू शेयर किया और कैप्शन में लिखा, "पठान' जवान बन गया, बेहतरीन ट्रेलर, बहुत पसंद आया. ये एक ऐसी फिल्म है जिसे हमें सिनेमाघरों में ही देखनी चाहिए. मैं तो पक्का इसे इसे पहले दिन ही देखने जाऊंगा. मजा आ गया वाह."

image