2 ans - Traduire

● लाला रामदेव बीड़ी तो बनाओ रे

आरोग्यम बीड़ी

तंबाकू व निकोटिन मुक्त हर्बल बीड़ी(?)

आज मैं गूगल पर खोज तो कुछ और रहा था पर मुझे तंबाकू व निकोटिन रहित(?) आरोग्यम बीड़ी का यह विज्ञापन दिखायी दे गया। इस विज्ञापन में अमेजन का हवाला भी दिया हुआ है।

1 बंडल= 20 बीड़ियाँ
20 बंडल= 1 पैकेट

1 पैकट की कीमत 499 रु + 85 रु ढुलाई

तो भाई लोगो मैंने भी एक पैकट भेजने के लिये amazon को बोल दिया है।

वैसे मैंने यह ऑडर cash on delivery किया है।

अब उसने भेज दिया तो ठीक और न भेजा तो अपना क्या जाता है।

image