2 anni - Tradurre

झीलों के शहर उदयपुर ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. अब यह दुनिया का दूसरा सबसे पसंदीदा शहर बन गया है. ट्रैवल मैगजीन, ट्रैवल एंड लीजर ने जारी की फेवरेट सिटी इन द वर्ल्ड की सूची में भारत के सिर्फ दो शहरों को ही शामिल किया है. जिसमें मुंबई दसवें नंबर पर है जबकि उदयपुर दूसरे नंबर पर है. एक साल में यह छठा मौका है जिसमें उदयपुर को वर्ल्ड रैंकिंग में स्थान मिला है.

image