2 Jahre - übersetzen

। बारिश शुरू होने के साथ टमाटर की लोकल आवक पूरी तरह से बाजार में बंद है। थोक सब्जी मंडी में इन दिनों टमाटर की भारी आवक बनी हुई है। यह टमाटर बड़े बड़े कोल्ड स्टोर और पॉलिफार्मिग फर्म से आ रही है, जहां सूर्य की किरणे टीके नही जाती। यहां से आ रहे कई टमाटर पर बारिश के कारण कीड़े हो गए है, जो बाजार में खप रहा है। कई जगह बिकने वाले टमाटर में कुछ ऐसे भी हैं, जो ऊपर से ठीक है, लेकिन अंदर से खराब मिलते हैं। सफेद कीड़े हो गया है, जो सेहत के लिए बहुत नुकसानदायक है। डा सी अग्रवाल ने बताया कि टमाटर के अंदर कीड़े सीधे सब्जी में जा सकती है और इस से दिमाग और शरीर पर बहुत घातक असर पड़ सकता है। क्योंकि कई महिलाएं टमाटर को सब्जी में सीधे फोड़कर डालती हैं। ऐसे में कीड़ेयुक्त टमाटर सब्जी में चले जाएंगे, जो सेहत के लिए नुकसानदायक है।। *ऐसे में आपको अगले 15दिन के लिय टमाटर छोड़ देना चाहिए ताकि वो टमाटर जो सड़ने वाले है वो सड़ जाय*। ये मेसेज अपने सभी संबधियो तक अवश्य पहुचाय👆👆👆👆