2 yrs - Translate

कभी बैठिये उन लोगों के पास संघर्ष सुनने,
जो असफल हो गये।
कभी बैठिये उन निर्वासित पिताओं के पास, जिनके पुत्र सफल है।
कभी बैठिये उस चूल्हे के पास,
जंहा माँ कभी फूँकती आग थी, रोटियां फूल जाती थी।
कभी बैठिये उस बेटी के पास, जिसके मायके में अब पिता नहीं है।
कभी बैठिये उन छात्रों के पास, जो अब फोन नही उठाते है। अपने दोस्तों के की पूछ न ले कि शादी कब करोगे।
बैठिये उस अकेले पेड़ के पास , जिसकी शाखाएं कभी बच्चों की पगडंडियों से जमीन छूने लगी थी।
बैठिये उस मंदिर के पास, जिसमें कभी माँ ने आपकी सफलता के लिये प्राथना किया था।
एक दिन बैठें उन सफल असफलताओं के बीच। सुने असफल लोगों का संघर्ष।।

image