बॉलीवुड एक्ट्रेस अन्या सिंह अब शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की वेब सीरीज 'स्टारडम' (Stardom) में नजर आएंगी. अन्या को बॉलीवुड के सबसे बड़े स्टूडियो कहे जाने वाले यशराज फिल्म्स (Yash Raj Films) ने फिल्म कैदी बैंड में लॉन्च किया था. 2021 में सनी देओल के बेटे करण देओल स्टारर वेले में भी अन्या हीरोइन थीं. परंतु वह फिल्म भी नहीं चली. बॉलीवुड में करीब छह साल बाद भी अन्या को अपनी पहली कामयाबी की तलाश है.
#aryankhan #anyakhan #actress #shahrukhkhan #srk #webseries #bollywood #yashrajfilms #stardom #news #viral #trending
