2 лет - перевести

चीन के विदेश मंत्री किन गांग (Qin Gang) को 25 जून के बाद से लापता चल रहे हैं. गांग को तत्कालीन श्रीलंकाई विदेश मंत्री से मुलाकात के बाद से नहीं देखा गया है. एक विदेश मंत्री का इतने दिनों तक गायब रहना बेहद आश्चर्यजनक घटनाक्रम बनता जा रहा है. उनके लापता होने के साथ ही एक मशहूर टीवी एंकर के साथ उनके अफेयर की चर्चाएं भी शुरू हो गई हैं.

image