2 anni - Tradurre

सिंगापुर का पासपोर्ट बना दुनिया का सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट :
हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2023 की रिपोर्ट द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, अब सिंगापुर का पासपोर्ट दुनिया का सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट माना जाएगा। जबकि अब तक जापान का पासपोर्ट हुआ करता था। बता दें, सिंगापुर का पासपोर्ट रखने वाले लोग बिना वीजा के दुनिया के 327 में से 192 गंतव्यों की यात्रा कर सकते हैं। जबकि, जापान के पासपोर्ट से 189 गंतव्यों की यात्रा की जा सकती है। बता दें, इस लिस्ट में भारत का नाम 80वें, चीन का 68वें और पाक 100वें स्थान पर है।

image