एक्टर सनी देओल और अक्षय कुमार का बॉक्स ऑफिस क्लैश होने वाला है. दोनों की फिल्में गदर 2 और OMG2, 11 अगस्त को रिलीज हो रही हैं. हाल ही में एक्टर सनी देओल ने फिल्मों के क्लैश पर रिएक्ट किया है. उन्होंने 2001 में रिलीज हुई गदर: एक प्रेमकथा और आमिर खान की लगान के क्लैश को याद किया है. एक्टर ने इंटरव्यू में कहा कि मुझे समझ नहीं आता कि लोग फिल्मों की तुलना क्यों करते हैं जबकि उनमें कोई कम्पेरिजन होता ही नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि अच्छी फिल्मों की एक-दूसरे से तुलना नहीं करनी चाहिए.
#gadar2vsomg2 #boxofficeclash #gadar2 #omg2 #bollywood #saanydeol #news #hindi #hindinews #latestnews #latestupdates

image