2 ans - Traduire

कांग्रेस+विपक्ष, मणिपुर_मणिपुर चिल्ला तो रहा है लेकिन वह संसद में इस पर बहस नहीं करना चाहता. वैसे तो #राहुल_गांधी #अमेरिका और #लंदन में #मणिपुर के दंगे पर अपने भाषणों में बम मार आया है लेकिन मणिपुर पर बहस न हो इसके लिए #विपक्ष कोई न कोई हथकंडा अपना कर सदन नही चलने दे रहा.
इसकी वजह है कांग्रेस+ विपक्ष मणिपुर दंगे के असली #साजिश_कर्ता और दंगे के कारणों को छिपाना चाहती है. ऊपर से कोढ़ में खाज यह हो गई कि #यूरोपियन_यूनियन ने प्रस्ताव पास कर मणिपुर दंगे पर भारत को तुरंत कार्यवाही की नसीहत दी जिस पर #भारतीय_विदेश_मंत्रालय ने उसे तुरंत खारिज करते हुए कहा की यह भारत का आंतरिक मामला है.
अब 2 दिन पहले #ब्रिटेन की सरकार के सामाजिक सुधार मंत्री ने यह कहकर और तड़का मारा है की मणिपुर दंगे से ब्रिटेन को बहुत पीड़ा हुई है और अब #चर्च आफ इंग्लैंड इस मामले में दखल देगा.
प्रश्न उठता है की यूरोप के सभी #क्रिश्चियन देश मणिपुर दंगे के बीच के फटे में क्यों अपनी टांग तुड़वाना चाहते है तो इन सबका ज़बाब है मणिपुर के #कुकी समुदाय जो क्रिश्चियन समाज है उसमें और दूसरे #मैती समुदाय जो #हिंदू कबिलाई समाज है के बीच में हो रहा दंगा.
चूंकि यह दंगा #कांग्रेस पार्टी की #साजिश से फैला है और आगे यह #मिजोरम तक फ़ैल गया है इसलिए इस दंगे पर कांग्रेस सदन में बहस नहीं चाहती और विपक्ष कांग्रेस पार्टी का साथ इसलिए दे रही है है की इसी बहाने वे कांग्रेस के साथ मिलकर मोदी सरकार को बदनाम करेगी.
नवीनतम स्थिति यह है की कांग्रेस पार्टी ने मिजोरम के बहुसख्य #ईसाई समाज को भड़का कर मिजोरम में रहने वाले #मैतेई समुदाय के हिंदू कबीलाई समाज को मिजोरम छोड़ने का अल्टीमेटम दे दिया है. अल्टीमेटम के बाद मैती समुदाय को मिजोरम से निकालने के लिए मणिपुर के मुख्य मंत्री विशेष वायुयानों की व्यवस्था करने में लग गए है.
चूंकि इन सब स्थिति का समाधान संसद ही निकाल सकती है इसलिए दोनो सदनो में मणिपुर पर तुरंत आज ही बहस होनी चाहिए यही हम सबकी मांग है।

image