2 jr - Vertalen

आज ओमकारा फिल्म को रिलीज़ हुए 17 साल पूरे हो चुके हैं। आज ही के दिन यानि 28 जुलाई 2006 को ओमकारा ने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी थी। इस फिल्म का एक बड़ा ही अनोखा किरदार था लंगड़ा त्यागी जिसे सैफ अली खान ने निभाया था। एक वक्त वो भी था जब डायरेक्टर विशाल भारद्वाज इस किरदार को आमिर खान ने कराना चाहते थे। उन्होंने आमिर को ये किरदार सुनाया भी था। आमिर को फिल्म की कहानी और लंगड़ा त्यागी का किरदार बहुत पसंद आया। वो इस किरदार को निभाने के लिए काफी उत्सुक भी हो गए। लेकिन फिर जाने क्यों विशाल भारद्वाज ने आमिर को हटाकर इस किरदार के लिए सैफ को साइन कर लिया। आमिर को विशाल भारद्वाज की ये बाद बहुत बुरी लगी। आमिर और विशाल में काफी बहस भी हुई। दोनों के रिश्ते उस वक्त काफी खराब भी हो गए थे। हालांकि बाद में दोनों ने गिले-शिकवे दूर कर लिए और फिर से अपने संबंध बेहतर कर लिए। #omkara #omkara2006 #lagdatyagi #saifalikhan #vishalbhardwaj #aamirkhan

image