2 yıl - çevirmek

मैं यकीन के साथ कह सकता हूं कि मेरी ही तरह जाने कितने ही लोग ऐसे होंगे जिन्होंने 'कोलावरी डी' गीत से पहले कभी धनुष का नाम भी नहीं सुना होगा। वो गीत उस वक्त का सबसे चर्चित, या यूं कहें कि वायरल गीत यूं ही नहीं बन गया था। और वैसे भी ये 'वायरल होना' जैसी संज्ञाएं उस वक्त भारत में नई-नई प्रचलित होना शुरू ही हुई थी। अधिकतर को नहीं पता था कि धनुष रजनीकांत के दामाद हैं। और उसके बाद तो धनुष का जलवा हिंदी बेल्ट में भी ऐसा छाया कि बस क्या ही कहने। धनुष की फिल्म रांझना को हिंदी भाषी दर्शकों को पसंद आई। आज धनुष का जन्मदिन है। आज ही के दिन यानि 28 जुलाई 1983 को धनुष का जन्म हुआ था।

image