हरफूल जाट जुलानी आला ,गऊओं का रखवाला ,
रांगड़ो को मौत के घाट उतार गायों को बचाने वाला
टोहाना हाथा तोड़कर कसाईयो को मौत के घाट उतार दिया ,नैन खाप ने हरफूल जाट को सवा शेर की उपाधी दी
छोटी सी उम्र में बाप का साया सिर से उठ गया ,
फ़ौज की नोकरी करके फ़ौज को छोड़ दिया
अंग्रेजो ने आज के दिन 1936 में फाँसी दी
गाय के नाम पर चंदा लेने वाले , गऊशाला के नाम पर
करे कमाई
गाय के नाम पर वोट लेने वाले गौ भगत हरफूल जाट के बलिदान दिवस को भी भूल गए
हरफूल जाट जुलानी जी की पुण्यतिथि पर शत् शत् नमन 💐💐 जय जाट जाट बलवान जय भगवान