2 Jahre - übersetzen

गांधी जी का अभी ट्रंक काल आया ..
बड़े परेशान थे ..
हमने पूछा ..का हूआ महात्मा ...काहे परेशान हो..?
बोले का बताये राघवेंद्र ....नाथूराम तो बस बदनाम है ...उन्होंने तो बस एक बार मारा..लेकिन ये मेरे चेले मुझे प्रतिदिन मारते है ..अब हालत ऐसी हो गई है कि अब क्या बताऊँ.... नरक हो गया है।
हमने कहा चिल्ल ...अभी कम से तीस वर्ष और ..उसके बाद आपका हमेशा के लिये पिंडदान हो जायेगा।
हमने आप सबके के तरफ से गहरी संवेदना प्रकट की..बेचारु फफक के रोने लगे।।

image