सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर 'गदर 2' का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार है, जो फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के साथ ही और बढ़ गया है. जहां बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की चर्चा होती है तो हर किसी के दिमाग में बाहुबली,दंगल और डीडीएलजे जैसी फिल्मों का नाम आता है. वहीं 'गदर' के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने एक बार दावा किया था कि बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म कोई और नहीं बल्कि गदर है. 5,000 करोड़ रुपये था कलेक्शन!
#bollywood #entertainmentnews #anilsharma #bahubali #bahubali2 #gadar #gadar2 #sunnydeol #amishaptel
