2 años - Traducciones

बच्चे को मार रहे हो,मुझे मार के दिखा "अब्दुल कादिर के टौंट पर 16 साल के सचिन तेंदुलकर ने रिएक्ट नहीं किया।अगले ओवर में जो हुआ वो ताउम्र न कादिर भूल पाएंगे न पेशावर के दर्शक।हुआ यूं कि पेशावर में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाने वाला एकदिवसीय मैच बारिश की बजह से धुल गया पर पूरा स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था तो दोनों टीमों ने एक प्रदर्शनी मैच खेलने का फैसला लिया।1989 में खेली गई इस सीरीज में सचिन तब 16 साल के थे।पाकिस्तान की क्राउड सचिन को खेलते देखने के लिए बड़ी उत्सुक थी।जब सचिन खेलने आए तो उन्होंने पाकिस्तान के उस वक़्त के बेहतरीन स्पिनर मुश्ताक अहमद को एक ओवर में लगातार तीन छक्के जड़ दिए। इसपर उस वक़्त के टॉप स्पिनर महान अब्दुल कादिर ने उन पर टौंट ( स्लेज ) कस दिया " बच्चों को क्यों मार रहे हो।हमें मार के दिखाओ। " अगला ओवर लेकर कादिर आये।सामने थे सचिन।पहली बॉल पर छक्का।दूसरी पर कोई रन नहीं।तीसरी पर चौका, चौथी, पांचवीं ओर छठी गेंद पर लगातार तीन गगनचुंबी छक्के।पूरा स्टेडियम जो पहली बॉल फेंकने से पहले शोर कर रहा था एक दम शांत होकर बैठ गया क्योंकि उन्होंने पालने में पूत के पांव देख लिए थे और कादिर को दिन में तारे दिख रहे थे।यह वाकया खुद अब्दुल कादिर ने एक टीवी प्रोग्राम में सुनाया था
#sachintendulkar

image