एक बुढ़िया एक दिन हाथ मे एक रुपया लेकर सेठ की दुकान पर गयी और काफी देर तक आते जाते ग्राहकों को देखती रही, जब सेठ की नजर उस बुढ़िया पर पड़ी तो उसने पूछा तुम क्या देख रही हो ?
बुढ़िया बोली सेठ जी तुम कितना कमा लेते हो ?
सेठ ने चश्मा ऊपर करते हुए उसे पूरी तरह निहारा और विश्वास जम जाने पर कहा साल मे दुगने हो जाते हैं, पर तुम यह क्यों पूछ रही हो ?
बुढ़िया बोली सेठ जी मै बहुत गरीब हूँ ,जैसे तैसे कर यह एक रुपया बचाकर लायी हूँ, सोच रही हूँ ,कि यदि आप इसे अपने व्यापार मे लगा लो तो मेरा भी कुछ भला हो जाए।सेठ को दया आ गयी ,उसने अपने मुनीम को बोला इस बुढ़िया का एक रुपया बही खाते मे जमा कर लो।
बुढ़िया बहुत खुश हुई और जाते जाते बोली सेठ जी मै 25 साल बाद आऊँगी और अपनी अमानत लाभ सहित आपसे ले लूँगी। सेठ ने भी कहा ठीक है। बात आयी गयी हो गयी।
25 साल बाद बुढ़िया सेठ से अपने रुपए वापिस लेने आई , सेठ जी ने मुनीम को बोला कि इसे 10 रूपये दे दो। बुढ़िया बोली नहीं सेठ जी, जो मेरा हिसाब हो सो दे दो। सेठ ने बात को ख़त्म करने के अंदाज मे कहा मुनीम जी इसे 100 रूपये देकर छुट्टी करो। लेकिन बुढ़िया इस बार भी बोली कि नहीं सेठ जी, जो मेरा हिसाब बना हो सो दो।
हारकर सेठ ने मुनीम को हिसाब लगाने को कहा।
हिसाब लगाने के बाद मुनीम का सिर चकराया और उसने सेठ जी के कान मे कुछ कहा, सुनकर सेठ के होश फाख्ता हो गए।
अब आप सभी के लिए यह प्रश्न है, कि मुनीम ने कितने रूपे का हिसाब बताया ?
हाँ आपको ईमानदारी से पोस्ट पढ़ते ही बिना हिसाब लगाए अपनी अनुमानित राशि बतानी है। बाद मे हिसाब लगाकर सही राशि पोस्ट के उत्तर मे दे सकते है ताकि सभी को मनी वैल्यू पता लगे ??

Neeraj Mahajan
Delete Comment
Are you sure that you want to delete this comment ?