2 лет - перевести

जिसके पापा की कोई पहचान नहीं थी, उसने ख़ुद मेहनत की और अपने दम पर देश में पहचान बनाई, करोड़ों की गाड़ियां लीं और वो भी छोटी सी उम्र में।
सलमान खान, जिनके पिता जी बॉलीवुड में थे, अपने पापा की दम पर फिल्में कीं, काला हिरण मारा, शराब के नशे में गरीबों पर गाड़ी चढ़ा दी।
आज वो व्यक्ति एलविश यादव को ज्ञान दे रहा है। अगर एक संतुलन बनाकर तुलना की जाए तो एल्विश यादव ने ज़ीरो से जाकर जो हासिल किया है वो समाज के लिए एक मिसाल है। सलमान खान का पूरा परिवार ही बॉलीवुड में घुसा है जिनमें कोई भी टैलेंट नहीं है बस बाप का हाथ था तो सब उतर गए।

image