आज 27 कट्स मान कर, 14 मिनट के दृश्य/संवाद बदल कर, ‘A’ सर्टिफिकेट के साथ #omg2 रिलीज होगी।

शिवलिंग को लिंग, दारू को प्रसाद, स्त्री योनि को हवन कुंड जैसे कई छिछले संवाद के साथ भगवान शिव का नाम ले कर जो छल अक्षय कुमार करने चला था, वह सार्वजनिक हो चुका है।

वैसे इस ‘A’ का कोई मतलब नहीं, OTT पर तो यह आ ही जाएगी परंतु जिस तीन सौ करोड़ का ये स्वप्न देख रहे थे, वह पूरा होता नहीं दिखता।
अजीत भारती भैया🙏🏼

image