2 yıl - çevirmek

ऋषिकेश उत्तराखंड के माथे में AIIMS नामक ये कलंक न जाने और कितने लोगो को और दुख देगा, कभी दलाली, कभी भेद भाव, कभी बेड ना मिलना, कभी आयुष्मान और दवाइयों में घोटाला और कल तो हद ही होगायी जब गार्डों ने उसे छावनी में तब्दील करके नौजवानों के साथ मार पीट करदी, वो भी तब जब करंट पीड़ित चमोली के लोगों को बेड की जगह ज़मीन पे लेता रखा था, उसके विरोध में आवाज़ उठाने पर सिक्योरिटी कर्मचारियों ने युवाओं के साथ मार पिटाई शुरू कर दी।ऐसा उत्तराखण्ड हम सभी को मुबारक है।

image