लखनऊ स्थित 'काकोरी शहीद स्मारक' स्थल पर आज 'काकोरी ट्रेन एक्शन' की वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेशव्यापी 'मेरी माटी, मेरा देश' अभियान के शुभारंभ और पौधरोपण का सौभाग्य मिला। इस अवसर पर क्रांतिकारियों की गौरवगाथा को प्रकट करते शिलापट्ट (शिलाफलकम्) का उद्घाटन भी हुआ।
स्वाधीनता के समर में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले भारत माता के सभी वीर सपूतों को विनम्र श्रद्धांजलि!
प्रत्येक प्रदेश वासी से मेरा आह्वान है कि अपनी माटी का वंदन व वीरों का अभिनंदन करते हुए अपनी सेल्फी https://merimaatimeradesh.gov.in/step पर अवश्य अपलोड करें।

Meri Maati Mera Desh

Meri Maati Mera Desh
imageimage