कालका-शिमला रेलवे ट्रैक की ये तस्वीर हैरान करने वाली है, यूनेस्को की ओर से वर्ल्ड हेरिटेज घोषित 120 साल पुराने इस ट्रैक की पटरियां हवा में लटक गई है,शिमला-शोघी के बीच रेलवे ट्रैक के नीचे की जगह पूरी तरह धँस गई और पटरियों का करीब 50 मीटर हिस्सा हवा में लटक गया है.
#kalkashimlarailway #worldheritage #ksr #touristplace #hillstation #kasaulidotorg #himachal #nature #himachaltourism #kussowlie
