2 anni - Tradurre

#यह_समाधि_गवाह_है_योद्धाओं_के_अपमान_की
बाबर के ऊपर मौत बन कर टूटे और हिंदुत्व की रक्षा के लिए 80 घाव खा कर भी अंतिम सांस तक लड़ते रहने वाले महान योद्धा #राणासांगा की समाधि की ये दुर्दशा।
यह समाधि राजस्थान के दौसा जिले के बसवा गाँव में रेलवे लाइन के एक तरफ स्थित है। चित्र को देखकर ही समझा जा सकता है कि हम अपने वीरों का कितना सम्मान करते हैं। जिन्होंने इस देश की रक्षा के लिए अपनी जान दी आज हम लोगो ने उनका क्या हाल कर दिया? भले ही दुश्मन उनका सर नहीं झुका सके लेकिन हम लोगों ने उनकी शान जरूर मिट्टी में मिला दी। 😞😞
राष्ट्रवाद के नाम पर सत्ता के सिंहासन पर बैठे उन तमाम लोगों से हमारी मांग है कि अविलम्ब इस पावन स्थली का जीर्णोद्धार करवा कर इसको नवीन स्वरूप दिया जाये, जिस से आने वाली पीढ़ियां राणा सांगा जैसे महावीरों का इतिहास सम्मान और गौरव के साथ पढ़ सकें, बजाय कि विधर्मी, क्रूर लुटेरे बाबर जैसे आक्रान्ताओं का।

image