2 лет - перевести

4 साल पहले, जब हमारा "चन्द्रयान-2" चंद्रमा की जमीन पर क्रैश लैंडिंग किया था, तब अमेरिकी 'अखबार' न्यूयॉर्क टाइम्स ने हमारा बहुत "मजाक" उड़ाया था ! और हमारा मंगल मिशन जब सफल हुआ था तो ईर्ष्या के चलते यह "कार्टून" अपने फ्रंट पेज पर छापा था......
न्यूयॉर्क टाइम्स की, उस नस्लीय टिप्पणी और उपहास के लिए में उसे धन्यवाद देता हूं. हमारी क्षमताओं पर 'संदेह' करने और हम पर हंसने लिए धन्यवाद देता हूं !! मैं इसलिए तुम्हें धन्यवाद दे रहा हूँ कि, तुम्हारे इस कुटिल मानसिकता ने, हमें आगे बढ़ने के लिए और ज्यादा "प्रेरित" किया है !! आज हमने तुम्हारे उस तथाकथित Elite Space Club की दरवाज़े को, खटखटाया नहीं, बल्कि हमने आज उस दरवाजे को, "लात मार कर" गिरा दिया है..... उपनिवेशवादी मानसिकता के "नस्लवादीयों" अब जाओ और एक नया कार्टून बनाओ !! आज मुझे तुम लोगों पर तरस आ रहा है, फिर भी में अपनी "जज्बात" को काबू में रख कर, तुम लोगों पर कोई ओछी "टिप्पणी" नहीं करुंगा, क्यों कि हमारी सनातन संस्कृति हमें यह इजाजत नहीं देती.हमने आज अपने दम पर दुनिया को ये बता दिया है कि, अब न हम रुकने वाले हैं, न थकने वाले हैं...
🇮🇳🇮🇳 भारत माता की जय 🇮🇳🇮🇳

image