2 лет - перевести

मुझे जीवन मे कभी कोई स्केच बनाना नहीं आया। स्कूल के दिनों में बहन से मिन्नत कर कर के, उसके सारे काम करने के एवज में उससे डायग्राम्स बनवाती थी...एग्जाम में भी अमीबा के अलावा कोई डायग्राम बनाया नहीं।
मुझ जैसी बन्दी ने कल साढ़े तीन घण्टे के परिश्रम के बाद आखिरकार यह बनाया 😐!
मेहंदी वाली से 100 नखरे कर के बनवाई गई परफेक्ट मेहंदी से इतर आज यह मुज्सम्मा देखकर मुझको मुझपर प्राउड फील हो रहा...😑😑
वैसे मेहंदी रची अच्छी है...आफ्टर ऑल मेहंदी तो मेहंदी है रंग लाएगी❤️

image