2 Jahre - übersetzen

आज अभिनेत्री नीरू बाजवा का जन्मदिन है। आज ही के दिन यानि 26 अगस्त 1980 को नीरू बाजवा का जन्म हुआ था। नीरू पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री का बहुत बड़ा नाम हैं। हालांकि उन्होंने शुरूआत देवानंद साहब की फिल्म 'मैं सोलह बरस की' से की थी। ये देव साहब ही थे जो नीरू को कनाडा से ढूंढकर लाए थे। देव साहब की ऑटो बायोग्राफी 'रोमांसिंग विद लाइफ' के एक चैप्टर में देव साहब ने नीरू का भी ज़िक्र गया है। वैसे, एक बात और है जो नीरू के बारे में जानने लायक है। वो ये कि नीरू ने पहली दफा 1996 में आई संजय कपूर व ममता कुलकर्णी स्टारर 'बेकाबू' में कैमरा फेस किया था। उस फिल्म के एक गीत की शूटिंग कनाडा के वैंकुवर शहर में हुई थी। और नीरू ने उस गीत में बैकग्राउंड डांसर के तौर पर काम किया था। उस वक्त नीरू की उम्र मात्र 16 साल थी। किस्सा टीवी की तरफ से नीरू बाजवा को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं। #neerubajwa #happybirthday Neeru Bajwa

image