2 años - Traducciones

जिस देश मे किसान के 5600 भी माफ नही होते उस देश मे सनी देओल के बंगले के नीलामी के 56 करोड़ के नोटिस को बेक में टेक्निकल खराबी का हवाला देकर रफा दफा कर दिया गया बड़ी विडंबना है कि सनी देओल को बैंक ऑफ बड़ौदा से 21 अगस्त को बंगला नीलामी का आर्डर आता है और 2 दिन बाद बैंक ये बोलता है कि किसी तकनीकी खराबी के कारण नोटिस निकल गया हैरानी हुई बात सुनकर कुछ तो दाल में काला है
किसानों को kcc के नोटिस रोज निकलता है बैंक घर आकर जलील करते हैं जमीन नीलाम करते हैं तब तो कभी तकनीकी खराबी नही हुई उल्टा ये तो बहुत बार हुया है कि एक बार पैसे भरने के बाद भी किसान को कुर्की का नोटिस आ जाता हैं सोचनीय विषय है हैरानी मत करना अगर सनी देओल के पैसे राइट ऑफ या माफ हो जाये तो क्योकि बैंक भी सिर्फ गरीब और किसान का ही खून चूस सकता है

image