2 yıl - çevirmek

अंग्रेज़ों ने जब मुल्क में नई नई ट्रेन चलाई तो एक पीर साहब रोज़ाना ट्रेन देखने चले जाते, उनके मुरीदों ने एक दिन पुछ ही लिया आप रोज़ाना ट्रेन देखने क्यों चले आते हैं ?
पीर साहब ने जवाब में कहा मुझे इस ट्रेन के इंजन से मोहब्बत हो गई है !
मुरीदों नें पुछा क्यों मोहब्बत हो गई है ?
जवाब में कहा इसकी कुछ वजह है; पहली वजह है ट्रेन का इंजन अपनी मंज़िल तक पहुँच कर ही रुकता है. दूसरी वजह है, ये अपने हर डिब्बे को साथ लेकर चलता है. तीसरी वजह है, ये आग ख़ुद खाता है; डिब्बों को खाने नहीं देता. चौथी वजह है, ये अपने तय शुदा रास्ते से नहीं भटकता और पाँचवी वजह है, ये डिब्बे का मोहताज नहीं होता।
बक़ी देश के लीडर को भी ट्रेन के इंजन जैसा होना चाहिए.....

image