2 лет - перевести

जैसे जैसे लोगों के पास पैसा बढ़ता है तो लोग गांव से शहर, शहर से महानगरों में जाकर ऐसी छोटी छोटी गुफाओं में कैद हो जाते हैं, फिर ये महंगी होटलों में खाना खाते हैं जिसकी वजह से इन्हें बड़े हॉस्पिटलों में इलाज करवाना पड़ता हैं उनकी नजरों में तो वे अमीर है पर वे मानसिक रूप से गरीब है वास्तविक खुशहाल तो ग्रामीण ही है। कुछ लोग गांव का महत्व समझते हैं उन पर ये बाते लागू नहीं होती हैं।

image