2 años - Traducciones

17 साल के भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश भारत के टॉप चेस प्लेयर बन गए है. उन्होने भारतीय चेस लीजेंड विश्वनाथन आनंद की 37 साल की बादशाहत खत्म कर दी है. आनंद 1986 से भारत के नंबर 1 चेस प्लेयर रहे हैं. चेन्नई के गुकेश हाल ही में बाकू में FIDE वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में मैग्नस कार्लसन से हार गए थे.
गुकेश FIDE वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर 8 पर पहुंच गए है. पांच बार के वर्ल्ड चैम्पियन आनंद इस समय 9वें स्थान पर हैं. रैंकिंग में नंबर-1 पर चेस वर्ल्ड कप के फाइनल में आर प्रगनानंदा को हराने वाले नॉर्वे के खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन बने हुए है. आर प्रगनानंदा 19वे स्थान पर हैं.

image