ऋषि कपूर ने बतौर लीड एक्टर 1973 में फिल्म 'बॉबी' से डेब्यू किया था। यहां से शुरू हुआ उनका सफर पांच दशक से भी लंबा रहा। उन्होंने प्रेम रोग, चांदनी, दामिनी, मुल्क और 102 नॉटऑउट जैसी कई शानादर फिल्मों में काम किया।

image