2 سنوات - ترجم

ये कानपुर की निशी हैं। बगल में इनके पिता निरंकार गुप्ता और मां रेखा गुप्ता हैं। निरंकार पान की दुकान चलाते हैं। निशी इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से BALLB करने के बाद यहीं तैयारी करने लगी थी। राजस्थान और मध्य प्रदेश में परीक्षाएं दी लेकिन फेल हो गईं। घरवालों ने कहा, बेटी हारना नहीं है, लगी रहो।
बेटी ने इतिहास रच दिया। PCS-J परीक्षा में पहली रैंक हासिल की। अब पान वाले की बेटी सीधा जज बनेंगी।
दोस्तों, मेहनत कभी व्यर्थ नहीं जाती। करके तो देखिए। ❤️😍👌

image