2 лет - перевести

मीरा बाई की माला के 564 साल पुराने 1008 मनके, इन पर ही श्रीकृष्ण के नामों का स्मरण कर उन्हें पाया।
कालचक्र में रेशम की डोरी ताे खंडित हो गई, लेकिन मनके आज भी मीरा के पीहर पक्ष के वंशजाें के पास सहेज कर रखे हुए हैं। 22वीं पीढ़ी के वंशज पुष्पेंद्रसिंह कुड़की बताते हैं कि राेज राजपरिवार द्वारा मनकाें की पूजा की जाती है। ये मनके किसी काे दिखाए नहीं जाते, लेकिन श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर पाठकाें काे इन दिव्य मनकाें के दर्शन हाे सके।

image