90 के दौर में जिम्बाब्वे का जोरदार दबदबा रहा।जिम्बाब्वे एक ऐसी क्रिकेट टीम थी जिससे सामने वाली टीमें हल्का कभी नही लेती थी। उनके एक अच्छे दौर में जिम्बाब्वे के कप्तान थे हीथ स्ट्रीक,एक आल राउंडर खिलाड़ी जो प्रतिद्वंद्वी टीम के लिए एक ख़ौफ़ था। फ़ास्ट बोलिंग औऱ मिडल ऑर्डर के बल्लेबाज। शानदार खिलाड़ी थे।उनका आज देहांत हो गया जिसकी पुष्टि उनकी पत्नी ने पोस्ट करके की। एक शानदार खिलाड़ी को नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।