भारत ने हॉकी 5s एशियाकप के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 6-4 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया. इस पूरे टूर्नामेंट में भारत की जीत में राहिल मोहम्मद ने अहम भूमिका निभाई. उन्होने टूर्नामेंट में 7 मैचों में 21 गोल किए. राहिल ने फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ रोमांचक मैच में 2 गोल किए थे. इसके अलावा सेमीफाइनल में मलेशिया के खिलाफ 4 गोल दाग के टीम को जीत दिलाई थी. इसी टूर्नामेंट में उन्होने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में 4 गोल जापान के खिलाफ 7 गोल और ओमान के खिलाफ 3 गोल किए थे.
