तमिलनाडु की 30 वर्षीय नूर बी की पहचान एक Solo हिजाबी बाईक राइडर के रूप में होती है. वह न्यू साउथ इंडिया की ऐसी पहली महिला हैं जो अकेले ही बाईक से भारत भ्रमण कर चुकी हैं. यही नहीं नूर बी अपनी रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 से नेपाल भी घूम चुकी हैं. अब उनका सपना बैंगलोर से मक्का का सफर बाईक से तय करना है. बेंगलुरु में एक आईटी फर्म में नौकरी करने वाली नूर बी ने नवम्बर 2021 में अपनी पहली रोड ट्रिप पर निकली थी. उन्होने महाराष्ट्र, दमन और दीव, गुजरात और राजस्थान को कवर करते हुए दिल्ली तक यात्रा की थी.
