ज़िम्बाब्वे के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर हीथ स्ट्रीक ने 49 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. इस बार उनके निधन की खबर बिल्कुल ठीक है. इससे ठीक 11 दिन पहले उनके निधन को लेकर अफवाह उड़ाई गई थी, जिससे पूर्व दिग्गज ने गुस्सा जताया था.
हीथ स्ट्रीक ने कई बार अपने शानदार प्रदर्शन से जिम्बाब्वे की जीत दिलाई. स्ट्रीक ने अपने करियर में 65 टेस्ट में 216 और 189 वनडे में 239 विकेट लिए. उनके नाम टेस्ट में 1990 रन औऱ वनडे में 2943 रन दर्ज हैं. स्ट्रीक 2018 में केकेआर के कोच भी रहे. हांलकी, उनके जीवन में एक बुरा मोड़ तब आय़ा जब भ्रष्टाचार विरोधी उल्लंघनों के लिए ICC ने उन पर आठ साल का प्रतिबंध लगा दिया था.
