टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज़ मोहम्मद शमी 3 सितंबर को 33 साल के हो गए हैं. उनका जन्म उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के सहसपुर अलगीनगर गांव में हुआ. इसी गांव में घर के पीछे कब्रिस्तान की खाली जमीन में उन्होने टेनिस बॉल से गेंदबाजी प्रैक्टिस करना शुरु किया था. शमी की सफलता में उनके पिता तौसीफ़ अहमद का बड़ा योगदान रहा है. उनके पिता भी किसी जमाने तेज गेंदबाजी किया करते थे. शमी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. उनके नाम वर्ल्डकप के 11 मैचों में 31 विकेट दर्ज हैं. वह वर्ल्डकप में हैट्रिक बनाने वाले इकलौते भारतीय गेंदबाज हैं.
